राजस्व वसुली को लेकर आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक

देवास/ संपत्तिकर, जलकर सहित निगम संबंधी सभी करो की वसुली को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान ने समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी प्राप्त की। जिसमे जलकर वसुली गत वर्ष से कम प्राप्त होने पर जलकर उपयंत्री सहित सहायक यंत्री, कार्यपालन यंत्री के वेतन आहरण नही करने के निर्देश के साथ ही संपत्तिकर वसुली को लेकर बडे एवं छोटे बकायादारो द्वारा अभी तक संपत्तिकर जमा नही किया है उन पर कुर्की के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये जाकर बडे व छोटे बकायादारो को 174 एवं 175 के करो के बिल वितरण की जानकारी ली। इसमे तीन सहायक राजस्व निरीक्षको के वेतन रोके जाने हेतु कहा गया। 175 के बील बजावरी पश्चात कुर्की के प्रकरण प्रत्येक वार्ड के तैयार कर कुर्की की कार्यवाही हेतु राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक को निर्देशित किया गया। साथ ही वर्ष 1997 से अभी तक जिन करदाताओ के द्वारा कर जमा नही किया गया है उनके प्रकरण तैयार कर मौका सत्यापन करे ताकि वास्तविक डिमाण्ड प्राप्त हो सके। इसी प्रकार जिन उद्योगो द्वारा अपने करो का निर्धारण हेतु दस्तावेज प्रस्तुत नही किये है उन उद्योगो के कुर्की की कार्यवाही के प्रकरण तैयार करने हेतु अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव को कहा गया साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानो एवं मैरिज गार्डनो, पेट्रोल पम्पों आदि के  खातो मे तथा  व्यवसाईक प्रतिष्ठानो के लायसेंस की वार्ड वाईज  एवं प्रतिदिन संपत्तिकर वसुली की जानकारी देने हेतु राजस्व निरीक्षक भास्कर सरमंडल को कहा गया।