राजस्व प्रिमियर लीग का हुआ शुभारंभ घर—घर जाकर होगी संपत्तिकर, जलकर, यूजर चार्जेस व अन्य करो की होगी वसुली

देवास/ देवास नगर निगम मे आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा शासन द्वारा राजस्व वसूली को गंभीरता से लेकर लक्ष्य पूर्ति के लिये निगम राजस्व विभाग की टीम के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसे राजस्व प्रिमियर लीग के रूप मे रखा गया है। जिसका शुभारंभ सोमवार को स्थानिय विक्रमसभा भवन मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार,महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भाजपा नेता भरत चौधरी,आयुक्त विशालसिह चौहान के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। राजस्व प्रिमियर लीग के बारे मे आयुक्त विशालसिह चौहान ने उपस्थित अतिथियो को विस्तृत रूप से बताया। जिसमे राजस्व टीम मे काम करने वाले राजस्व निरीक्षको के बीच तथा वसुली करने वाले वार्ड प्रभारियो के बीच मे सबसे अधिक वसुली करने वाले कर्मचारियो को प्रोत्साहित भी किया जावेगा। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत पंवार ने कहा कि नगर निगम की आर्थिक स्थिती को मजबूती प्रदान करने के लिए इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा होने से निगम को इसका लाभ मिलेगा तथा कर्मचारियो को भी कार्य करने मे उत्साह होगा। विधायक ने कहा कि नगर निगम के राजस्व वसूली करने वाले कर्मचारियो के द्वारा जो वसुली की जाती है उससे शहर मे विकास कार्य होते है विधायक ने राजस्व वसुली टीम को शुभकामनाऐं देते हुए प्रतिस्पर्धा मे लगन से कार्य करने हेतु कहा। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने राजस्व प्रिमियर लीग मे प्रतिस्पर्धा करने वाली निगम की राजस्व टीम को बधाई देते हुए कहा कि वार्डो मे वसुली के समय वार्डो के जनप्रतिनिधियो व नागरिको के सहयोग व आप सभी की मेहनत से राजस्व वसुली का लक्ष्य पूरा करेगें तथा आप सभी की मेहनत से शहर मे विकास कार्य हो रहे है। सभापति श्री जैन ने कहा कि इस प्रतियोगिता से निगम की टीम को एक अलग रूप से कार्य करने का अनुभव मिलेगा। जिससे राजस्व वसुली अधिक से अधिक मात्रा मे हो सकेगी। सभापति ने शहर के नागरिको से भी अपील की है कि वार्डो मे आने वाली निगम राजस्व वसुली की टीम को अपना सहयोग प्रदान करते हुए निगम के करो का भुगतान अवश्य करें।