राजस्व करो मे संयुक्त दल एवं (कोविड-19) के अन्तर्गत बकाया पर लगने वाले अधिभार मे छुट मे अधिक से अधिक वसूली हेतु आवश्यक बैठक
देवास। निगम आयुक्त विषाल सिंह चौहान द्वारा निगम के समस्त राजस्व करो कि वसूली हेतु संयुक्त दल का गठन किये जाने के साथ (कोविड-19) के अन्तर्गत बकाया करो पर लगने वाले अधिभार(दण्ड) मे छुट मे अधिक से अधिक वसूली हेतु आवश्यक बैठक अधिकारी/कर्मचारी के साथ औद्योगिक ईकाई से सम्पतिकर वसूली का दायित्व सौरभ त्रिपाठी को सौपा गया। नगर सीमा क्षेत्र मे कई भवन वास्तविक निर्मित क्षेत्र का सम्पतिकर मात्र 180 रुपये समेकितकर जमा कर रहे है, ऐसे भवनो कि जांच राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक के नियंत्रण मे दल गठित कर कि जा रही है, उक्त कार्यवाही निरन्तर जारी रखने के साथ ऐसे भवनो कि गणना कर करदाता को 5 गुना अधिभार के साथ बिल जारी किये जाने के निर्देश दिये गये है। निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त भूमि/भवन स्वामियो को 174 के मांग पत्र जारी किये गये है, तामिली के समयावधि मे यदि करदाता बिल अनुसार राषि जमा नही करता है,तो बकाया राशि वसूली हेतु (शक्ति पत्र) जारी कर सम्पति कुर्क की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।
आयुक्त द्वारा समस्त करदाताओ से अनुरोध किया गया है,कि (कोविड-19) के अन्तर्गत बकाया राजस्व करो मे लगने वाले अधिभार(दण्ड) मे 31 अक्टूबर तक दी गई समयावधि मे बकाया करो कि राषि जमा कराकर सुनहरे अवसर का लाभ उठावे समयावधि पश्चात निगम द्वारा बकाया राषि वसूल हेतु वैधानिक कार्यवाही कर बकाया राषि वसूल कि जावेगी।