रग्बी व एथलेटिक्स के 109 खिलाडियो टेलेन्ट सर्च किया

देवास। सभी खेलो के खिलाडियो का टेलेन्ट सर्च स्थानीय श्रीमंत तुकोजीराव पवार इन्डस्ट्रीयल स्पोर्टस पार्क मे  1 फरवरी से 5 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमे शुक्रवार को रग्बी व एथलेटिक्स के खिलाडियो का टेलेन्ट सर्च लिया गया। जिसमे 109 खिलाडियो ने भाग लिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने उपस्थित खिलाडियो से कहा कि वे अपने खेलो पर विशेष रूप से ध्यान देते हुये लगन व निष्ठा से अपने खेल मे निखार लावें तथा अपने उच्च प्रदर्शन से प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर  जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हेमन्त सुविर, नगर निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, कोच जाहीद खान, धर्मेन्द्रसिह ठाकुर, जया बघेल, रेणुसिह, गौरव कदम, युनुस खान,अनुपम टोप्पो, मनोजसिह उपस्थित रहे।