रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

देवास। नगरीय निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को नगर निगम उपायुक्त तनुजा मालवीय के निर्देशन में महारानी चिमनाबाई शासकीय कन्या उमावि की छात्राओं ने कला विशेषज्ञ दीपाली मिरजकर के नेतृत्व एवं प्राचार्य दिव्या निगम के मार्गदर्शन में रंगोली व मतदान जागरूकता संदेश प्रतियोगिता का आयोजन किया। , लोकतंत्र का मान करें सौ प्रतिशत मतदान करें, वोट हमारा है अधिकार करें नहीं इसको बेकार.. जैसे संदेश देती हुई रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक किया। रंगोली के माध्यम से मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना मतदान अवश्य करने की अपील की गई।