मौसमी बिमारियो से बचाव के लिये साफ-सफाई व किटनाशक दवाई का छिडकाव निगम द्वारा

देवास/ नगर निगम द्वारा मौसमी बिमारियो से नागरिको के बचाव हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर शहर मे विशेष रूप से साफ-सफाई अभियान चलाया जाकर वार्डो मे नाला, नालियो चेम्बरो की सफाई करवाई जाने के साथ ही एंटीलार्वा, किटनाशक दवाई का छिडकाव भी निरंतर रूप से करवाया जा रहा है। इसी प्रकार प्रमुख मार्गो पर सामुदायिक शौचालयो की साफ-सफाई भी करवाई जा रही है तथा प्रमुख स्थानो पर रखी गई लीटरबीन की भी सफाई निगम सफाई मित्रो द्वारा सतत रूप से की जा रही है। नाला, नालियो से निकलने वाली गाद को उठवाये जाने का कार्य भी तत्काल सफाई मित्रो द्वारा किया जा रहा है। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे मौसमी बिमारियो से बचाव हेतु अपने घरो, प्रतिष्ठानो के आस-पास गंदगी न करे तथा अनुपयोगी बर्तन, कूलर, टायर व अन्य अनुपयोगी सामग्रीयो मे पानी जमा न होने दें।