मैं भी हूं स्वछता ग्राही के साथ महापौर, सभापति, आयुक्त ने की शहर की सफाई क्लीन देवास, ग्रीन देवास के साथ स्वच्छ रहे हमारा शहर- महापौर एक दिन के लिए हमारा भी दायित्व है की हम अपने घर के बाहर स्वयं सफाई करें- सभापति हम लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि सफाई मित्रों के अवकाश पर खुद सफाई करें- आयुक्त

देवास। स्वच्छ भारत के इरादे को लेकर शहर में स्वच्छता अभियान के तहत आज प्रमुख मार्गो पर सफाई की गई। अभियान के तहत शहर की प्रथम नागरिक महापौर, निगम सभापति, आयुक्त सहित निगम के विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभिन्न संस्थाओं ने सफाई कर मैं भी हूं स्वच्छता ग्राही के साथ लोगों को जागरूक किया। गोगा नवमी के चलते सफाई मित्र रविवार को अवकाश पर थे, उनके कार्य का सम्मान करते हुए शहर में सफाई प्रतिदिन की तरह हो इसी उद्देश्य को लेकर सफाई की गई। रविवार को सुबह 8 बजे से शहर के प्रमुख मार्गों पर सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई। क्लीन देवास ग्रीन देवास उद्देश्य को लेकर सुबह 8 बजे से शहर के शुक्रवारिया हाट से अभियान की शुरूआत हुई। शुक्रवारिया हाट में महापौर गीता अग्रवाल, निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, पूर्व देविप्रा उपाध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल क्षेत्रीय पार्षद बाली घोसी के साथ स्वच्छ भारत आरडब्लयूईएम की टीम मौजूद थी। साथ ही सयाजी द्वार व एमजी रोड़ से नावेल्टी चैराहे तक सभापति रवि जैन, निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस, क्षेत्रीय पार्षद आलोक साहू एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय के साथ सामाजिक संस्थाएं औद्योगिक ईकाइ के सदस्यगण, निगम कर्मचारी मौजूद थे। बस स्टेण्ड पर राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक के साथ क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आहूजा व उनकी टीम, गजरा गियर्स चोराहा पर महापुरूषों की प्रतिमाओं को पानी से साफ कर क्षेत्र की सफाई की गई। यहां पर निगम एनयूएलएम शाखा समिति अध्यक्ष शीतल गेहलोत व उनकी टीम तथा अंबेडकर प्रतिमा चोराहे उज्जैन मैन रोड़ वाहन एवं फायर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जिसमें जितेन्द्र सिसोदिया, लक्ष्मण श्रीवास एवं क्षेत्रीय पार्षद मौजूद रहे एंव गोया फ्रूट मार्केट में उपायुक्त लोकेन्द्रसिंह सोलंकी एवं स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी तनुजा मालवीय एवं सामाजिक संस्थाओंं के सदस्य के द्वारा सफाई की गई।  महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि सभी निगम सफाई मित्र अवकाश पर है, हम उनका सम्मान कर उनके स्थान पर सफाई कर रहे हैं। निगम सभापति श्री जैन ने कहा कि पूरे वर्ष में एक दिन हमारा दायित्व बनता है कि हम सफाई मित्रों के स्थान पर खुद सफाई करें उन्होनें आमलोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रहवासी भी अपने घरों के बाहर की सफाई कर कचरा एकत्रित करें और कचरा वाहन में कचरा डालें। निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान ने कहा कि साल में एक बार ही ऐसा मौका होता है कि हमारे सफाई मित्र अवकाश पर रहते हैं। ऐसी स्थिति में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हमलोगों को भी सफाई करना चाहिए।