मैं भी हूँ स्वच्छताग्राही आज शहर में चलेगा जनभागीदारी स्वच्छता अभियान

देवास। नगर निगम के सफाई मित्रों का प्रमुख त्यौहार गोगा देवजी की नवमी (गोगा नवमी) शनिवार को होने से रविवार को सफाई मित्रों का अवकाश रहेगा। इस कारण शहर में सफाई मित्रों के कार्य का सम्मान करते हुए एक दिवसीय जनभागीदारी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें शहर के प्रमुख चौराहों एवं चौराहों पर विराजित महापुरूषों की प्रतिमाओं को साफ किया जाएगा तथा शहर में जन सहभागिता से सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधिगणों के साथ शहर की सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संगठन, व्यापारी संगठन एवं आमजन शामिल होकर शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में सहभागी बनेंगे। अभियान के अंतर्गत सयाजी द्वार से नावेल्टी चौराहा तक के सफाई अभियान में सभापति रवि जैन एवं आमजन एवं व्यापारी प्रकोष्ठ , शुक्रवारिया हाट में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं आयुक्त विशालसिंह चौहान के साथ आमजन एवं सामाजिक संस्थाएं, बस स्टेण्ड पर सिक्ख समाज एवं आमजन, जवाहर चौक से जनता बैंक तक निगम अधिकारी एवं कर्मचारी व आमजन , गोया फ्रूट मार्केट में उपायुक्त तनूजा मालवीय, निगम कर्मचारी एवं आमजन, भोपाल चौराहा से बस स्टेण्ड तक सामाजिक संस्थाएं , जन प्रतिनिधि एवं आमजन शहर को स्वच्छ बनाने का कार्य मैं भी हूँ स्वच्छताग्राही के रूप में करेंगे। विकास नगर चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिमा चौराहा, अम्बेडकर प्रतिमा चौराहा, गजरा गियर्स चौराहा, भोपाल चौराहों की साफ सफाई के साथ महापुरूषों की प्रतिमाओं को भी साफ किया जाएगा।