मेरी माटी मेरा देश अभियान मे महापौर ने संझोई मिट्टी

देवास। सैनिकों के सम्मान और आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर में सेवानिवृत्त सैनिको एवं देश के लिए शहीद हुए सैनिको के सम्मान के लिए पूरे देश से देश की मिट्टी एकत्रित किये जाने के मेरी माटी मेरा देश अभियान मे पूरे देश की मिट्टी एकत्रित कर दिल्ली भेजी जा रही है। इस अभियान मे महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने भाग लेते हुए विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ एकत्रित मिट्टी कलश मे डाली। महापौर ने कहा कि हमारे देश के वीर जवान सैनिको के सम्मान मे सैनिको के परिवारो के घर से उनके घर की मिट्टी लेकर संयुक्त रूप से एकत्रित मिट्टी दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका निर्माण मे भेजी जा रही है। हमारे वीर जवान सैनिको के सम्मान के लिए हम सब इस अभियान मे सम्मिलित हैं। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, मुकुल अग्रवाल,अजय ठाकुर, आदि उपस्थित रहे।