मेंढकी व बालगढ वार्ड मे स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के 19 रिक्त भवनो का आवंटन गुरूवार को लॉटरी पद्धती से होगा
देवास/ प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत मेंढकी व बालगढ वार्ड मे स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के 19 रिक्त भवनो का आवंटन लाटरी पद्धती से नगर निगम द्वारा किया जावेगा। जिसमे 16 आवास भवन मेंढकी एवं 3 आवास भवन बालगढ मे स्थित है। 354 आवेदन जिला कलेक्टर कार्यालय,निगम आवक जावक एवं योजना के कार्यालय पर प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आवास के भवनो का आवंटन लाटरी पद्धती से जवाहर चौक स्थित विक्रमसभा आडिटोरियम मे 15 दिसम्बर (गुरूवार) को दोपहर 1 बजे से किया जावेगा। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन ने सभी आवेदनकर्ताओ से अपील की है कि वे नियम समय पर जवाहर चौक स्थित विक्रमसभा आडिटोरियम मे लाटरी पद्धती से होने वाले भवन आवंटन के कार्यक्रम मे अवश्य पधारें।