मेंटनेंस कार्य होने पर कल कम समय के लिए होगा जलप्रदाय
मेंटनेंस कार्य होने पर कल कम समय के लिए होगा जलप्रदायवास। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी पश्चिम क्षेत्र से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक 19 सितंबर को 132 केवीए लाइन पर मेंटनेंस कार्य किया जाना है। निगम अधिकारी ने बताया है कि शिप्रा फिल्टर प्लांट पर 132 केवीए लाइन का मेंटनेंस कार्य किया जाना है जिस पर संभवत: पंप प्रभावित होंगे, जिसके चलते शहर की बड़ी पानी की टंकियों में पानी कम दबाव पर आएगा, जिस पर शहर में कल दिनांक 19 सितंबर को जलप्रदाय कम मात्रा में होगा।