मुख्यमंत्री श्री चौहान 28 एवं 29 अगस्त को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करेगें
देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना व जनकल्याणकारी स्वनिधी योजना के हितग्राहियो को लाभान्वित करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान दिनांक 28 एवं 29 अगस्त को स्थानीय मल्हार स्मृति ऑडिटोरिम मे वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संवाद करेंगें। इस संबंध मे कलेक्टर व प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिनांक 28 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध मे वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी लेगें। इसी प्रकार दिनांक 29 अगस्त को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी स्वनिधी रोजगार योजना से लाभान्वित हितग्राहियो से योजना से हो रहे लाभ के संबंध मे वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संवाद कर जानकारी लेगें।