मुख्यमंत्री जनसेवा योजना शिविर आज से प्रारंभ

देवास। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जनकल्याण हितग्राही मूलक योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ मिले इस हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 17 सितंबर शनिवार से आरंभ किया है जिसमें 33 विभागों में चल रही हितग्राही मूलक  योजना का हर पात्र हितग्राही को लाभ मिले। मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना केे लाभ से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री जनसेवा योजना के तहत हितग्राही मूलक योजना 33 विभागों में चल रही है। उक्त योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले इस हेतु नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने विभाग प्रमुख उपायुक्त तनुजा मालवीय के साथ संबंधित अधिकारियों की बैठक आहूत की जाकर दिशा निर्देश दिए । वार्डो में घर घर सर्वे आज से आरंभ किया जा रहा है। जो पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके आवेदन इस योजना के सर्वे के तहत लिये जाएंगे। शिविर के माध्यम से भी वार्ड प्रभारियों, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पटवारी, वार्ड पार्षद, एवं जनप्रतिनिधि शिविर में उपस्थित रहेंगे। प्रथम दिवस 17 सितम्बर शनिवार को मल्हार स्मृति आडिटोरियम हॉल, विक्रम सभा भवन, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक में उक्त शिविर आयोजित होगा।