मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत आयोजित शिविरो को निरीक्षण

देवास/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण 45 ही वार्डो मे आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओ के आवेदन लिये जाकर साथ ही आयुष्मान कार्ड का भी पंजीयन गठित दलो द्वारा वार्डो के पात्र हितग्राहियो से आवश्यक दस्तावेज लिये जाकर किया गया। इसी कडी मे माताजी पेडी के सामने स्थित निगम झोन कार्यालय भगवती द्वार सराय मे आयोजित शिविर का निरीक्षण महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य जितेन्द्र मकवाना, शीतल गेहलोत, रामदयाल यादव, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिलसिह ठाकुर के साथ किया गया। इसके पश्चात श्री अग्रवाल के द्वारा वार्ड क्रमांक 30 श्रीकृष्ण नगर मे स्थित आंगनवाडी केन्द्र एवं वार्ड क्रमांक 32 शा.मा.वि.पुलिस लाईन मे आयोजित शिविर का भी निरीक्षण कर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान मे किये जा रहे कार्यो की जानकारी भी हितग्राहियो से ली गई। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल के द्वारा भगवती द्वार सराय मे निगम झोन कार्यालय का अवलोकन किया गया तथा वहॉ उपस्थित निगम कर्मचारियो से झोन कार्यालय मे नागरिको की सुविधा हेतु किये जा रहे कार्यो की भी जानकारी ली गई।