मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के अन्तर्गत निगम करायेगा हितग्राहियो को गृह प्रवेश

देवास/ प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभार्थियो को 23 फरवरी (बुधवार) को मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के अन्तर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से किश्तो का वितरण किया जावेगा। 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश मे पीएमएवाय (शहरी) योजना के लाथार्थियो को लाभ वितरण भोपाल मे कुशाभाउ ठाकरे, अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन के (मिन्टो हॉल) मे दोपहर 3 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे करेगें। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत देवास नगर निगम द्वारा स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे भी 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे से  प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्चुअल कार्यक्रम के अन्तर्गत 1506 हितग्राहियो के भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से सिंगल क्लिक कर गृह प्रवेश कराया जावेगा तथा 278 हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रथम किश्त की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से एक साथ वितरीत की जावेगी। मुख्यमंत्री के इस वर्चुअल कार्यक्रम से जुडने के लिए स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे सम्पूर्ण तैयारी की गई है। 23 फरवरी दोपहर 2.30 बजे से वर्चुअल कार्यक्रम प्रारंभ होकर  मुख्यमंत्री के उद्बोधन पर समाप्त होगा।