मुख्यमंत्री करेगें विकास कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण 17 मई को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से भूमिपूजन, लोकार्पण हितग्राहियो को हितलाभ वितरण के साथ करेगें नागरिको से संवाद
देवास/ अधोसंरचना विकास को गति देने तथा हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ नागरिको को पहुंचाने के उद्देश से प्रदेश मे विकास कार्यो के भूमिपूजन, लोकार्पण हितग्राहियो को हितलाभ वितरण व नागरिको से संवाद कार्यक्रम का अयोजन दिनांक 17 मई 2022 को सांय 4 बजे से आन लाईन वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सीधा प्रसारण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे होगा। स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मे देवास शहर मे किये जाने वाले विकास एवं निर्माण कार्य के भूमिपूजन, लोकार्पाण, के साथ हितग्राहियो को हितलाभ वितरण मे सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि हितग्राहियो के खातो मे डाली जावेगी तथा शासन की पुनर्घत्वीकरण योजनान्तर्गत नवीन कलेक्टर भवन एवं शासकीय आवास निर्माण एवं परिसर का भूमिपूजन आयोजित कार्यक्रम मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे माननीय सांसद महेन्दसिह सोलंकी,विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य मे तथा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल,पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व सभापति अंसार एहमद एवं शहर के भाजपा के सम्मानिय पदाधिकारियो की उपस्थिती मे कार्यक्रम सम्पन्न होगा।