मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह 14 दिसम्बर को आयोजित होगा मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के आवेदन 3 दिसम्बर तक निगम मे होगें जमा

देवास/ विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन की अध्यक्षता मे आगामी दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को कृषि उपज मंडी प्रांगण मे आयोजित किये जाने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह के संबंध मे निगम बैठक हॉल मे बैठक आहूत की गई। आहूत बैठक मे सभापति रवि जैन,विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने योजना के संबंध मे सम्पूर्ण जानकारी निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय से ली, इस संबंध मे आवेदन प्राप्त करने का दिनांक 25 नवम्बर था। जिसमे गठित समिती के साथ उक्त दिनांक के स्थान पर जनहित के लिए विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल एवं सभापति श्री जैन व समिती के सदस्य रामेश्वर दायमा, अर्जुन चौधरी एवं मेयर इन कांउसिल सदस्य शीतल गेहलोत के साथ विस्तृत चर्चा कर आवेदन जमा कराने की दिनांक 1 सप्ताह आगे बढाते हुए 3 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई। सभापति रवि जैन ने बताया कि शासन निर्देशानुसार जरूरतमंद नागरिको के लिए शासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह,निकाह योजना के अन्तर्गत 14 दिसम्बर 2022 को कन्या विवाह एवं निकाह का आयोजन स्थानिय कृषि उपज मंडी प्रांगण मे किया किया जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा बैठक मे चर्चा उपरांत बताया कि यह योजना मे जो विवाह या निकाह होना है वह मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह प्रकोष्ठ के माध्यम से निगम द्वारा समुचित व्यवस्थाओ के साथ किया जावेगा। जिसमे वर एवं वधुओ को दिये जाने वाले उपहार भी सुनिश्चित किये गये है। साथ ही वर एवं वधु के साथ आने वाले उनके परिजनो को भोजन एवं स्वच्छ पानी भी उपलब्ध समय पर कराया जावेगा। विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल, सभापति श्री जैन ने अपील की है कि ऐसे नागरीक जो इस योजना मे अपने अविवाहित बालक एवं बालिकाओ के विवाह एवं निकाह कराना चाहते है वे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेकर इस योजना का लाभ लें। निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना मे भाग लेने वाले नागरिको के द्वारा अपने अविवाहित बालिग, बालिका एवं बालक का विवाह,निकाह करना चाहते है वे दिनांक 3 दिसम्बर 2022 तक अपने दस्तावेज सहित आवेदन नगर निगम पेंशन शाखा मे कार्यालयीन समय मे जमा कर सकते है। दिनांक 26 व 27 नवम्बर शनिवार व रविवार को भी निगम पेंशन कार्यालय एक नम्बर कक्ष मे आवेदन लिये जावेगें। बैठक मे निगम पेंशन विभाग अधिकारी राघवेन्द्र सेन, सहायक लिपिक दीपक कुम्भकार सहित निगम पेंशन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।