मास्क नही तो होगी चालानी कार्यवाही अन्तर्गत 150 चालान बनाये गये

देवास/ कोविड-19 के बढते संक्रमण से मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अन्तर्गत नागरिको के बचाव हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे शहर के प्रमुख मार्गो, चौराहो, व्यवसायिक प्रतिष्ठानो सहित वार्ड क्षेत्रो व गरीब व झुग्गी बस्तियो मे सेनेटाईजेशन का कार्य निगम की टीम द्वारा निरंतर रूप से किया जा रहा है। इसी प्रकार अपने घरो से बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरो, प्रतिष्ठानो पर बिना मास्क पहने मिलने वाले व सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने वाले 150 से अधिक नागरिको के चालान बनाये जाकर उन्हे बिना मास्क पहने अपने घरो से नही निकलने एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की समझाईश भी दी गई। इसी अन्तर्गत निगम की टीम द्वारा निर्धारित स्थानो पर रखी गई डस्टबीनो की साफ-सफाई की जाने के साथ ही वार्ड क्षेत्रो की नालियो की सफाई की जाकर एंटीलार्वा का छिडकाव भी किया जा रहा है। आयुक्त ने आम नागरिको से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें तथा मास्क पहनकर ही अपने घरो से निकलें।