मास्क नही तो चालान की कार्यवाही निरंतर जारी

देवास/ नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस से नागरिको के बचाव हेतु सेनेटाईजेशन का कार्य वार्डो के प्रमुख स्थानो, चौराहो, व्यवसाईक प्रतिष्ठानो, शासकीय अशासकीय अस्पताल, संक्रमित क्षेत्रो मे निरंतर रूप से किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत वार्डो व अन्य क्षेत्रो मे निगम की टीम द्वारा फायर वाहन व ट्रेक्टर मशीनो से सेनेटाईजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी प्रकार बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरो, बिना मास्क पहने व्यापार करने वाले व्यापारियो व प्रतिष्ठानो एवं उनके कर्मचारियो द्वारा मास्क नही पहनने पर चालानी कार्यवाही भी निरंतर रूप से की जा रही है। इसी प्रकार शहर के मुख्य पांच प्रवेश पाईंटो पर गठित दलो द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रवेश द्वार रसुलपुर चौराहा, नागुखेडी चौराहा, भोपाल बायापास रोड चौराहा, मक्सी बायपास रोड चौराहा एवं शहर के प्रमुख चौराहो पर मास्क नही तो चालान, के साथ चालानी कार्यवाही निरंतर रूप् से की जा रही है साथ ही एक दल द्वारा शहर के व्यवसाईक क्षेत्रो मे जाकर मास्क लगाने हेतु लोगो को जागरूक कर रहे है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने नागरिको से अपील की है कि वे बिना मास्क व बिना काम से अपने घरो से नही निकले तथा अपने आवश्क कार्य के लिये मास्क लगाकर ही अपने घरो से निकलें।