माय देवास एप डाउन लोड करें ओर अपनी निगम संबंधी जानकारी प्राप्त करें
देवास/ नगर निगम द्वारा शहर के नागरिको की सुविधाओ के लिये एक एप (माय देवास एप) प्रारंभ किया जाकर नागरिको के लिये घर बैठे निगम संबंधी एवं आवगमन संबंधी विकास प्राधिकरण संबंधी एवं देवास के प्रमुख संस्थानो एवं देवास से चलने वाली देवास सिटी बस की समय सारणी एवं जानकारी जिसमे सिटी बस मे इन्दौर उज्जैन डेली अपडाउन करने वाले विद्यार्थी एवं नागरिकगण एप के माध्यम से सिटी बस मे अपडाउन हेतु पास सुविधा का भी लाभ एप डाउन लोड कर ले सकते है। इसी प्रकार शहर के नागरिको को घर बैठे वार्डो मे गंदगी, पानी, स्ट्रीट लाईट व अन्य निगम संबंधी शिकायतो को माय देवास एप डाउन लोड कर समस्याओ का निराकरण करवा सकते है। इसी अन्तर्गत संपत्तिकर, जलकर, लायसेंस फीस, निगम स्वामित्व की दुकान किराया की राशि की जानकारी सहित वार्डो मे गंदगी, पानी की समस्या, स्ट्रीट लाईट व अन्य निगम संबंधी कार्यो की जानकारी भी एप के माध्यम से ले सकते है। एप को डाउन लोड हेतु गुगल प्ले स्टोर पर जाकर माय देवास टाईप कर डाउन लोड करें