माता टेकरी पर सेनेटाईजेशन व साफ-सफाई कार्य निरंतर जारी

देवास/ शारदीय नवरात्री पर्व पर माता टेकरी पर मॉ तुलजा भवनी एवं मॉ चामुण्डा के दर्शन के लिये आने वाले दर्शनार्थियो को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु टेकरी रपट मार्ग, सीढी मार्ग एवं बडी माता एवं छोटी माता के प्रांगण तथा आस-पास तथा परिक्रमा मार्ग पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर को निर्देशित किया गया है कि माता टेकरी पर सेनेटाईजशन कार्य के साथ-साथ रपट एवं सीढी मार्ग व टेकरी परिक्रमा मार्ग एवं प्रांगण मे सफाई व्यवस्था तथा डस्टबीनो को खाली करावायें। इस प्रकार दर्शनार्थियो को पीने हेतु शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कर्मचारियो एवं सफाई कार्य हेतु लगाई गई राउंड द क्लाक ड्युटी की मानिटरिंग भी करने के निर्देश दिये गये। निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री केलकर ने बताया कि निगम द्वारा माता टेकरी पर सेनेटाईजेशन का कार्य निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है। इसी के साथ टेकरी पर साफ-सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु निगम अधिकारियो कर्मचारियो की राउंड द क्लाक ड्युटी लगाई गई है। आयुक्त द्वारा दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ से अपील की है कि वे कोविड के बचाव हेतु मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंस का पालन कर दर्शन करें व टेकरी पर निगम द्वारा निर्धारित स्थानो पर रखी गई डस्टबीनो मे ही अनुपयोगी सामग्री डालें।