माताजी सीढ़ी द्वार के पास स्व-सहायता समूहों द्वारा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक द्वारा

देवास/ नवरात्री के पावन अवसर पर माताजी टेकरी सीढ़ी द्वार के पास नगर निगम एनयुएलएम शाखा के स्व-सहायता समूहों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी शुभारंभ के अवसर पर देवास कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, एस.डी.एम. प्रदीप सोनी, उपायुक्त तनूजा मालवीय उपस्थित रहे। लगाई गई प्रदर्शनी में स्व-सहायता समूह सदस्यों द्वारा निर्मित वस्तुएं मैकरम, हेण्ड क्राफ्ट, पापड़, आचार, पूजन सामग्री, रेक्जिीन बेग, डेकोरेटिव आयटम, सॉफ्ट टॉयज, चूड़ी, ज्वैलरी एवं म्यूरल आर्ट, हाथ से बनी मोजड़ी, मास्क एवं सेनिटाईजर तथा स्वल्पाहार के लिये साबुदाना खिचड़ी, आलू की चिप्स आदि के स्टॉल लगाये गये है। विधायक द्वारा प्रदर्शनी में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में सामग्री की प्रशंसा करते हुए विधायक द्वारा समूहों से सामग्री भी क्रय की गई। विधायक द्वारा सामग्री क्रय करते हुए शहरवासी व आने वाले श्रद्धालुओं को एक संदेश भी दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता भरत चौधरी, गणेश पटेल, भरत व्यास, राजा भाटिया आदि सहित निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, उपयंत्री जीवन रावत, विशाल जगताप, गिरजेश शर्मा, समीर शेख सहित कई लोग उपस्थित रहे।