माताजी टेकरी व शहर मे निगम द्वारा किये जा रहे सफाई व्यवस्था का आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण

देवास/ नवरात्री पर्व पर माताजी टेकरी पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ को स्वच्छ स्वस्थ्य वातावरण उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम द्वारा विशेष रूप साफ-सफाई कार्य किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि निगम द्वारा माता टेकरी रपट मार्ग, सीढी मार्ग तथा मॉ तुलजा भवानी व मॉ चामुण्डा परिसरो एवं आस-पास के क्षेत्रो मे विशेष रूप दिन एवं रात्री मे सफाई की जाने के साथ ही टेकरी पर स्थित शौचालयों की सफाई भी तीनो समय सफाई मित्रो द्वारा की जा रही है। बिना मास्क पहने टेकरी पर माताजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ को शंख द्वार व सीढी मार्ग पर मास्क का वितरण के साथ ही सेनेटाईजेशन का कार्य भी निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रकार शहर के प्रमुख मार्गो मे शंख द्वार पानी की टंकी के पास, निगम कार्यालय चर्च के पास, मंडुक पुष्कर, मक्सी रोड सद्गुरू होण्डा शो रूम के सामने, गजरा गियर्स चौराहा, उज्जैन रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर के पास के स्थानो पर पानी की नांद (बडे मटके) रखकर माताजी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओ के लिये शुद्ध व शीतल पीने के पानी की व्यवस्था भी निगम द्वारा की गई है। इसी अन्तर्गत शहर मे व टेकरी पर प्रकाश व्यवस्था भी विशेष रूप से निगम द्वारा की गई है। शहर के प्रमुख मार्गो व वार्ड क्षेत्रो सहित प्रमुख स्थानो पर विराजित माता के पांडालो के आस-पास भी निगम द्वारा विशेष रूप से साफ-सफाई कार्य दिन व रात्री मे किया जा रहा है। माता टेकरी व शहर मे किये जा रहे साफ-सफाई कार्यो व प्रकाश व्यवस्था के साथ की गई पीने के पानी की व्यवस्था का आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे पाई गई कमियो का तत्काल निदान करने के निर्देश संबंधितो को दिये गये। आयुक्त द्वारा ट्रेंचिग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया जाकर यहॉ पर गीला, सुखा कचरा अलग-अलग संग्रहण करने की व्यवस्थाओ की जानकरी ली जाकर संबंधित अधिकारी को मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आयुक्त ने माताजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ से अपील की है कि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर ही दर्शन करें व सोशल डिस्टेंस का पालन करे तथा अनुपयोगी सामग्री को निगम द्वारा निर्धारित स्थानो पर रखी गई डस्टबिनो मे ही डालकर सफाई व्यवस्था मे सहयोग प्रदान करें।