महिला सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु 5 दिवसीय आयोजित की गई स्किल डेवलपमेंट  प्रशिक्षण कार्य शाला महिला सफाई कर्मियों को महावारी स्वास्थ एवं स्वच्छता प्रबंधन, गर्भाशय कैंसर और स्तन कैंसर  होने के कारण, लक्षण, और रोकथाम के बारे में जागरूक किया

देवास । स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर निगम महिला सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान मैं रखते हुए , विक्रम सभागृह में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देश अनुसार अनुग्रह वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ कुणाल सिंह परमार एवं उपाध्यक्ष कीर्ति भगत ने वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड 10 तक की सभी महिला सफाई कर्मचारियों के साथ महिलाओं से जुड़ी समस्याओं पर ट्रेनिंग दी । 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है के आज पहले दिन पर महिलाओं को महावारी स्वास्थ एवं स्वच्छता प्रबंधन, गर्भाशय कैंसर और स्तन कैंसर के होने के कारण, लक्षण, और रोकथाम के बारे में जागरूक किया ताकि महिला सफाई कर्मी प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किए गए निर्देशों को ध्यान में रखकर बिना किसी स्वास्थ्य समस्या के अपने कार्यों का निर्वाहन कर सके।