महा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं आयुक्त के द्वारा टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण

देवास। महा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत 16 दिसम्बर को निर्धारित सभी स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य सतत रूप से किया जा कर घर-घर दस्तक अभियान के अंतर्गत पूरी टीम के द्वारा घर-घर जाकर संपर्क अभियान चलाकर टीका लगाया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीकाकरण अभियान के लिए लोगों से चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा दूसरे डोज का टीका लगाए जाने हेतु कहा गया। वैक्सीनेशन सेंटर पर शहर काजी के द्वारा कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, आयुक्त विशाल सिंह चौहान एवं निगम की टीकाकरण टीम का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया साथ ही वैक्सीनेशन के लिए शहर सीनियर काजी इरफान एहमद अशरफी के द्वारा की गई अपील के विषय में चर्चा भी की। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, आयुक्त विशाल सिंह चौहान एवं शहर काजी अशरफी के द्वारा सभी नागरिकों से वैक्सीनेशन के दूसरे डोज लगाए जाने की अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं और आने वाले कोरोना के खतरों से स्वयं और अपने परिवार को बचाएं। मोहसीन पुरा बस्ती में मस्जिद से शहर काजी के द्वारा सभी को वैक्सीनेशन लगाए जाने के लिए मस्जिद के माइक से सूचना भी की और अपील भी की।