महा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये निगम ने किये दल गठित

देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिको के बचाव हेतु 27 सितम्बर (सोमवार) को प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश मे महा टीकाकरण अभियान चलाये जाने के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन माहेश्वरी, प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान पठान के द्वारा निगम कर्मचारियो के दल गठित कर उन्हे वार्डवार सूची प्रदान कर दूरभाष के माध्यम से नागरिको को कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड का टीकाकरण करवाने की सूचना देने हेतु ड्युटी लगाई गई है। उपायुक्त ने बैठक मे उपस्थित कर्मचारियो से कहा कि वे 27 सितम्बर को प्रात: 7 बजे से महा टीकाकरण अभियान अन्तर्गत निगम बैठक कक्ष मे उपस्थित होकर सौपी गई सूची अनुसार नागरिको को टीका लगवाने के लिये दूरभाष के माध्यम से सूचित कर आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर या पूर्व टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से साथ मे लाकर टीका लगवाने के केन्द्रो की जानकारी उपलब्ध कराते हुये उन्हे टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित भी करें। दलो मे गठित कर्मचारियो के कार्य की मानिटरिंग करने के लिये निगम प्रभारी कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, संपत्तिकर अधिकारी प्रदीप शास्त्री को निर्देशित किया गया।