महावेक्सीनेशन अभियान निरंतर जारी
देवास। महावेक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत देवास शहर में घर-घर जाकर तथा निर्धारित सभी वेक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण किया जा रहा है। नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा निरंतर अभियान अंतर्गत टीके लगाये जा रहे हैं। साथ ही असमर्थ व्यक्तियों को मोबाइल टीम द्वारा घर घर टीका लगाया जा रहा है। निगम कार्यालय प्रांगण में दिसम्बर माह में रोको टोको अभियान के अंतर्गत कार्यालय में आने वाले नागरिकों को लगभग 3 हजार टीके लगाये गये। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, आयुक्त विशालसिंह चौहान ने नागरिको से अपील की है कि टीकाकरण का दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाये तथा कोरोना के खतरे से अपना बचाव करें। आयुक्त ने बताया कि वेक्सीनेशन अभियान गुरूवार 30 दिसम्बर को भी रहेगा। दूसरे डोज से वंचित नागरिक अपना दूसरा डोज अवश्य लगवाये।