महापौर हेल्प लाईन पर प्राप्त शिकायतो की समीक्षा विधायक, महापौर प्रतिनधि श्री अग्रवाल के द्वारा की गई

देवास/ महापौर हेल्प लाईन पर की गई नागरिको की समस्याओ की समीक्षा विधायक एवं महापौर प्रतिनधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा की गई। विभाग मे बैठकर संबंधित अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ शिकायत रजिस्टर भी चेक किया तथा समाधान की गई हेल्प लाईन पर संबंधित से चर्चा भी की तथा महापौर हेल्प लाईन की 10 से 15 शिकायतकर्ता नागरिको से दूरभाष पर बात भी की जिसमे श्री अग्रवाल को संतुष्टिपूर्वक किये गये कार्य की प्रशंसा प्राप्त हुई। इस प्रकार महापौर हेल्प लाईन मे प्राप्त शिकायतो का 80 प्रतिशत निराकरण संतुष्टिपूर्वक पाये जाने पर विभागीय अधिकारियो व कर्मचारियो को श्री अग्रवाल ने बधाई दी साथ ही शेष 20 प्रतिशत की शिकायतो का निराकरण समय सीमा मे किये जाने हेतु कहा। उल्लेखनिय है कि देवास शहर निगम सीमा क्षेत्र के नागरिको की सुविधा के लिए महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा प्रथम दिन की उपस्थिती मे महापौर हेल्प लाईन की शुरूआत विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा की गई थी। जो निगम कर्मचारियो की मेहनत से सार्थक होती नजर आ रही है।