महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने विकास यात्रा को लेकर बैठक आहुत की आहुत बैठक में विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

देवास । म.प्र. शासन के निर्देशानुसार म.प्र. शासन की 5 फरवरी से निकाली जाने वाली विकास यात्रा को लेकर महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने निगम बैठक कक्ष में बैठक आहुत की। बैठक में महापौर गीता अग्रवाल ने सभापति रवि जैन,विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान एवं यात्रा कार्यवाहक ओम जोशी के साथ निगम विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में विकास यात्रा को लेकर शासन निर्देशानुसार चर्चा की। विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने बताया कि विकास यात्रा में विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा नगरीय क्षेत्र में पहले यात्रा का शुभारंभ किया जावेगा। इसमें तय एजेण्डे का विस्तार से विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल द्वारा बैठक में बताया गया। साथ ही निगम द्वारा क्या तैयारी की जा रही है उस पर चर्चा की तथा जानकारी ली। निगम आयुक्त श्री चौहान ने बैठक में महापौर, सभापति व विधायक प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के दौरान जो दायित्व निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपे गये हैं तथा वार्डों में क्या गतिविधि होगी । साथ ही  विधायक श्रीमंत पवार द्वारा विकास यात्रा के दौरान जिन वार्डों में विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किये जावेंगे उसकी पूर्ण तैयारी तथा हितग्राही मूलक योजना के लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान तथा लाभ पत्र वितरण तथा होने वाले नुक्कड़ सभाओं की तैयारी की विस्तृत जानकारी दी । विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल द्वारा रूट चार्ट पर भी चर्चा कर बताया तथा यात्रा दिनांक 5 फरवरी के दो दिवस पूर्व यात्रा मार्ग तथा वार्डों में होने वाले नुक्कड़ आम सभाओं की जानकारी भी निगम नोडल को प्रेेषित की जाएगी तथा लाभ पत्र वितरण, शिकायत पत्र वितरण काउन्टर भी सभा स्थल पर पृथक से रखे जाने हेतु कहा। आयुक्त ने यह भी बताया कि शहर में सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर सफाई की जाकर माल्यार्पण भी किया जावेगा। साथ ही यह भी बताया कि नगरीय क्षेत्र में निकलने वाली विकास यात्रा का नोडल निगम अधीक्षण यंत्री अरुण मेहता को नियुक्त किया तथा सौरभ त्रिपाठी को सहायक नोडल बनाया गया। प्रत्येक वार्डवार उपयंत्रियों को प्रति दिवस अनुसार यात्रा का प्रभारी नियुक्त किया गया। आहुत बैठक में सभापति रवि जैन के द्वारा यात्रा को लेकर चर्चा की जिसमें आपसी सामंजस्य के साथ सभी कार्यों को सम्पन्न करने हेतु कहा। कार्यवाहक ओम जोशी ने बताया कि वार्डों में प्रतिदिन निकलने वाली विकास यात्रा में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी यात्रा के एक दिवस पूर्व नोडल श्री मेहता को दी जावेगी। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों को गंभीरता से लेने हेतु कहा।