महापौर ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह हेतु बैठक आहूत की
देवास। मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह के संबंध में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल की अध्यक्षता में 4 अप्रेल को नगर पालिक निगम में बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह के आयोजन हेतु स्थान, समय एवं आवेदन प्राप्ति की अंतिम दिनांक आदि विषयों पर चर्चा की। उक्त बैठक में विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, एमआयसी सदस्य शीतल गेहलोत के साथ मुख्यमंत्री कन्या विवाह समिति के गठित सदस्य सीमा सोलंकी, प्रिया शर्मा, अर्जुन चौधरी, संजय महाजन एवं राकेश सोलंकी उपस्थित रहे। शासन द्वारा निर्धारित दिनांक 22 अप्रेल को मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना अंतर्गत आयोजन हेतु स्थल का भी चयन किया गया। स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण निर्धारित किया गया साथ ही यह बताया कि विवाह-निकाह हेतु आवेदन योजना दिनांक 12 अप्रेेल तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन कक्ष क्रमांक 1 में जमा कर सकेंगे। विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि आवेदक को आधार, समग्र आईडी, आय का प्रमाण पत्र, फोटो, मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ नगर पालिक निगम के सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करना हेांगे। महापौर ने कन्या विवाह-निकाह के नोडल अशोक देशमुख, सहायक नोडल राघवेन्द्र सेन को कहा कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा कन्याओं को मिलेे इस हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।