महापौर ने किया शिप्रा ट्रिटमेंट प्लांट, डैम व राजानल तालाब का निरीक्षण – महापौर ने लैब में टेस्टिंग की प्रक्रिया को किया चेक, कहा संतोषजनक है गुणवत्ता

देवास। शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए शहर की प्रथम नागरिक महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल द्वारा लगातार मॉनीटरिंग करवाई जा रही है। शहर में जो पानी सप्लाय हो रहा है, उसका शुद्धिकरण शिप्रा स्थित फिल्टर प्लांट से होता है। शुक्रवार को महापौर ने शिप्रा स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट सहित डैम एवं राजानल तालाब का निरीक्षण किया।
शिप्रा स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में पानी के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को देखा। यहां स्थित लैब में महापौर ने स्वयं भी पानी की टेस्टिंग प्रक्रिया की। अधिकारियों ने महापौर को जल शुद्धिकरण संबंधी जानकारी दी।
इसके पश्चात शिप्रा डैम का भी निरीक्षण किया। डैम में आरएल 493.80 पानी भरा हुआ है। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने मौजूद अधिकारियों से डैम से संंबंधित समस्त जानकारी बारिकी से प्राप्त की। यहां से भोपाल रोड स्थित राजानल तालाब पहुंचकर निरीक्षण किया। राजानल तालाब से भी नगर निगम द्वारा प्रतिदिन लगभग पांच एमएलडी पानी लिया जा रहा है। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि शहरवासियों को जो पानी सप्लाय किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता जानना हम सभी के लिए जरूरी है। हमने निरीक्षण के दौरान पाया कि जो पानी सप्लाय हो रहा है, वह पूर्ण रूप से गुणवत्तायुक्त है। शहर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। महापौर श्रीमती अग्रवाल को निगम परियोजना सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, उपयंत्री दिलीप मालवीय, तौफिक खान ने जल संयंत्रालय से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर निगम नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, मेयर इन काउंसिल सदस्य जितेंद्र मकवाना, धर्मेंद्रसिंह बैस, पार्षद प्रतिनिधि बाबू यादव, नितिन आहूजा, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत चौधरी, विपुल अग्रवाल, मुुकुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
शिप्रा स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में पानी के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को देखा। यहां स्थित लैब में महापौर ने स्वयं भी पानी की टेस्टिंग प्रक्रिया की। अधिकारियों ने महापौर को जल शुद्धिकरण संबंधी जानकारी दी।
इसके पश्चात शिप्रा डैम का भी निरीक्षण किया। डैम में आरएल 493.80 पानी भरा हुआ है। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने मौजूद अधिकारियों से डैम से संंबंधित समस्त जानकारी बारिकी से प्राप्त की। यहां से भोपाल रोड स्थित राजानल तालाब पहुंचकर निरीक्षण किया। राजानल तालाब से भी नगर निगम द्वारा प्रतिदिन लगभग पांच एमएलडी पानी लिया जा रहा है। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि शहरवासियों को जो पानी सप्लाय किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता जानना हम सभी के लिए जरूरी है। हमने निरीक्षण के दौरान पाया कि जो पानी सप्लाय हो रहा है, वह पूर्ण रूप से गुणवत्तायुक्त है। शहर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। महापौर श्रीमती अग्रवाल को निगम परियोजना सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, उपयंत्री दिलीप मालवीय, तौफिक खान ने जल संयंत्रालय से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर निगम नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, मेयर इन काउंसिल सदस्य जितेंद्र मकवाना, धर्मेंद्रसिंह बैस, पार्षद प्रतिनिधि बाबू यादव, नितिन आहूजा, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत चौधरी, विपुल अग्रवाल, मुुकुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।