महापौर जनसुनवाई मे नागरिको की विभिन्न समस्याओ के आवेदन निराकरण के लिए भेजे

देवास। प्रति बुधवार को नगर निगम मे होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत बुधवार 26 जुलाई को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के धार्मिक यात्रा मे प्रवास पर होने से निगम राजस्व समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना के द्वारा निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला के साथ नागरिको से निगम संबंधि शिकायतो के 8 आवेदन प्राप्त कर निगम के संबंधित विभागो मे निराकरण किये जाने हेतु भेजे गये। इस दौरान श्री मकवाना एवं श्री शुक्ला द्वारा 8 लायसेंस व 5 मजदूर डायरी का वितरण भी व्यवसाईयो एवं हितग्राहियो को किया गया। इस अवसर पर पार्षद अनुपम टोप्पो, महेश्स फूलेरी, निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल आदि सहित आवेदनकर्ता उपस्थित रहे।