महापौर जनसुनवाई में आवेदनों का हुआ निराकरण

देवास। 24 मई बुधवार महापौर जनसुनवाई में निगम संबंधी शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए गए। जो सड़क, बगीचा निर्माण व ड्रेनेेज सुधार संबंधी थे। इस अवसर पर महापौर ने मजदूर डायरी एवं दुकानों के लाइसेंस संबंधितों को प्रदान किए।
इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी, निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, शहरी गरीबी उपशमन विभाग समिति अध्यक्ष शीतल गेहलोत, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, पार्षद भूपेश ठाकुर, महेश फुलेरी, ऋतु सवनेर, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल खत्री, संजय दायमा, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, निगम उपायुक्त लोकेंद्रसिंह सोलंकी, उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, प्र. कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, प्र. सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, मुशाहिद हुसैन हन्फी, जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, लाइसेंस प्रभारी हरेंद्रसिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।