महापौर जनसुनवाई का महापौर ने किया शुभारंभ जनसुनवाई मे महापौर ने लिये नागरिको से आवेदन जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो का हुआ निराकरण

देवास। शहर के आम नागरिकों की समस्याओ के समाधान के लिए महापौर जनसुनवाई मे बुधवार को प्रात 11.30 से 1.30 बजे तक नगर निगम के बैठक हाल में महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा मॉ सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ जनसुनवाई का शुभारंभ किया गया। जनसुनवाई मे वृद्धावस्था पेंशन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, विवाह पंजीयन योजना, निगम संबंधी लायसेंस सहित अन्य योजनाओ के प्रकरणो के स्वीकृति पत्र नागरिको को प्रदान किय गये। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि आम नागरिको की निगम संबंधी समस्याओ के निराकरण किये जाने हेतु महापौर जनसुनवाई प्रारंभ की गई है। जनसुनवाई मे निगम संबंधि विभिन्न योजनाओ के लाभ वितरण भी किया गया। इसी के साथ वृद्धावस्था पेंशन,गंदे पानी की समस्या, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत 10 व 20 हजार के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र हितग्राहियो को दिये गये साथ ही स्वरोजगार योजनाअन्तर्गत 2 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र दिये गये जिसमे महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ लाभान्वित हितग्राही उज्जवल जाधव से प्रमाण पत्र देते हुए लिये गये ऋण से क्या व्यवसाय करेगें यह जानकारी भी ली गई जिस पर उज्जवल जाधव द्वारा जनरल स्टोर का व्यवसाय करने की जानकारी से महापौर को अवगत कराया। इसी प्रकार महापौर ने कहा कि म.प्र. मे पहली बार देवास नगर निगम के द्वारा एक अनूठी पहल की शुरूआत नागरिको की सुविधा के लिए की गई है। जिसमे उनके घर बैठै कोरियर के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र भेजे जाने की सुविधा भी प्रदान की गई है। महापौर ने बताया कि देवास शहरवासियो की सुविधा के लिए नये नवाचार किये जा रहे है। जिसमे कोरियर के माध्यम से जन्म—मृत्यु प्रमाण पत्र नागरिका के निवास पर भेजे जाने एवं महापौर जनसुनवाई जैसी पहल की भी शुरूआत की गई है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम सत्तापक्ष नेता मनीष सेन,निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य रामदयाल यादव, अजय तोमर, मुस्तफा अंसार एहमद, पार्षद बाली घोसी, महेश फुलेरी, भूपेश ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, प्रवीण वर्मा,अजय पड़ियार, रूपेश वर्मा, आबीद खान, प्यारे मियां पठान, निलेश वर्मा, भाजपा नेता भरत चौधरी, श्रवण जायसवाल, गोपाल खत्री,भाजपा नेता भरत चौधरी, श्रवण जायसवाल, विपुल अग्रवाल, गोपाल खत्री, निगम आयुक्त विशालसिह चौहान, सहायक कलेक्टर टी.प्रतिकराव, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल वागलीकर सहित पत्रकार गणों के साथ सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती,जगदीश वर्मा, मुशाहिद हन्फी, सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया, संपत्तिकर अधिकारी प्रवीण पाठक, उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान, उपयंत्री दिलीप मालवीय, चंदन सोनी, जीवन रावत सहित सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारियो सहित आम नागरिकगण उपस्थित रहे।