महापौर की पहल पर सफाई मित्र युनियन ने अपनी हडताल वापस ली

देवास। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल की पहल पर नगर निगम के सफाई मित्र युनियन ने अपनी हडताल वापस ली। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि निगम सफाई मित्र युनियन के जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमे स्थानिय स्तर पर युनियन के माध्यम से जो मांग रखी गई थी उसमे महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा एवं विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा चर्चा की गई। महापौर द्वारा स्थानिय स्तर पर मांग को लेकर शासन के नियमो के तहत नियमानुसार सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेकर स्थानिय स्तर की मांग मे सफाई मित्रो के हितो के लिए निर्णय लिया गया। महापौर के इस सहानुभूति पूर्वक निर्णय का युनियन के पदाधिकारियो द्वारा स्वागत करते हुए अपनी हडताल समाप्त करने की घोषण की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद भूपेश ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया सहित युनियन के सभी पदाधिकारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।