मल मेला समिति की बैठक संपन्न

देवास। मल मेला समिति की बैठक 4 मई गुरूवार को स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस द्वारा पार्षद बाली घोसी, श्याम पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पंवार, शैलेन्द्र परिहार के साथ संपन्न हुई। बैठक में मेला टेंकर पर चर्चा के साथ प्रतिमाह होने वाले व्यय पर भी चर्चा की। चर्चा के दौरान प्रतिमाह के खर्च को भी देखा गया। समिति अध्यक्ष बैस ने बताया कि निगम में मल मेला टेंक के सफाई के प्राप्त आवेदनों तथा रसीदों का अवलोकन मल मेला समिति को करना सुनिश्चित होगा। संबंधित ठेकेदार के द्वारा बिना आवेदन तथा रसीद के मेला टेंक खाली नहीं किया जावेगा। साथ ही बिना रसीद टेंक खाली करते हुए पाये जाने पर ठेकेदार के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।