मल्हार स्मृति मंदिर मे 11 अक्टुबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
देवास। नगर निगम द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम मे आयोजित 86 वी दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी (मीना बाजार) के अन्तर्गत दिनांक 11 अक्टुबर (मंगलवार) को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुये स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर ऑडिटोरियम मे रात्री 9 बजे से किया जावेगा। इस संबंध मे महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, आयुक्त विशाल सिंह चौहान, निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं कवि सम्मेलन समिती अध्यक्ष मुस्तफा अंसार एहमद हाथी वाले ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 11 अक्टुबर को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मे देश के प्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पंवार (वीर रस) मेरठ, डॉ. सुरेश अवस्थी (हास्य व्यंगकार) कानपुर, गजेन्द्र प्रियांशु (हास्य गीत) बाराबंकी, देवकृष्ण व्यास (ओज कवि) देवास, अमन अक्षर (फिल्मी गीतकार) इन्दौर, मुन्ना बेट्री (हास्य बम) मंदसौर, सुश्री प्रियंका राय (गीत गजल) वाराणसी को अपनी कविता, गीत, गजल आदि की प्रस्तुति देगें। कार्यक्रम का सबरस संचालन प्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव देवास करेगें। 11 अक्टूबर मंगलवार को रात्री 9 बजे से मल्हार स्मृति मंदिर मे आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मे अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील, महापौर, सभापति, आयुक्त एवं समिति अध्यक्ष ने की ।