मध्यप्रदेश के 67 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ज्ञान सागर अकादमी, मुखर्जी नगर देवास के विद्यार्थियों में जागरूकता लाने हेतु मध्यप्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

देवास। भारत का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के 67 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ज्ञान सागर अकादमी, मुखर्जी नगर देवास के विद्यार्थियों में जागरूकता लाने हेतु मध्यप्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा मध्य प्रदेश के नक्शे को रंगोली द्वारा प्रदर्शित किया , इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने , पॉलीथिन का प्रयोग न करने , कचरे को न जलाकर कचरा वाहन मैं देकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने का संकल्प लिया।