मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में 3 घण्टे देरी से होगा जल वितरण
देवास। एबी रोड पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने मेन पाइप लाइन लीकेज होने से कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को जल वितरण 3 घण्टे देरी से होगा। निगम जल प्रदाय शाखा से मिली जानकारी अनुसार शिप्रा फीडर मेन लाइन 375एमएमसीआई में लीकेज हो गया है जिसका दुरुस्तीकरण चल रहा है। इसलिए दिनांक 4 अक्टूबर 2022 को बड़ी टंकी से निम्न क्षेत्रों में 3 घण्टे देरी से जल वितरण होगा। प्रभावित क्षेत्रों में भवानी सागर, चूड़ी बाखल, सुतार बाखल, भगतसिंह मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, गोया, शांतिपुरा, शनि मंदिर, मीरा बावड़ी, जोशीपुरा, एमजी रोड, सम्पूर्ण बालगढ़ क्षेत्र, सम्पूर्ण जवाहर नगर क्षेत्र शामिल हैं। जहां 3 घण्टे देरी से जल वितरण होगा।