भारी ठंड को देखते हुए बस स्टैंड एमजी हॉस्पिटल पर लगाए गैस अलाव

देवास/ भारी ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए बस स्टैंड पर जहां प्रवासी आने वाले यात्री के लिए बस स्टैंड एवं जिला चिकित्सालय मे भी गैस अलाव लगाया। महापौर गीता अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा चर्चा अनुसार बस स्टैंड एवं एमजी हॉस्पिटल में राहगीरो व मरीजो के साथ रहने वाले परिजनो को शीतलहर से बचाव के लिए गैस अलाव लगाए गए हैं शीघ्र अन्य सार्वजनिक स्थानो पर भी गेस अलाव लगाए जाएंगे। नगर निगम की टीम द्वारा बस स्टैंड व अन्य जगहो से बेघरबार लोगो को शीतलहर से बचाव के लिए उन्हें कम्बल देकर रेन बसेरा में शिफ्ट भी किया जा रहा है।