बैक लाईन सौंदर्यिकरण के साथ बैक लाईन गार्डन का शभारंभ

देवास/ नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत चल रहे कार्यो मे शहर के आम नागरिको को अब मकानो के पिछे बनी बैक लाईन मे भी सफाई होकर सौंदर्यिकरण मिलेगा। इस हेतु आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा शहर की विभिन्न बैक लाईनो की सफाई करवाकर सौंदर्यिकरण का कार्य प्रारंभ करवाया है। जिसमे शहर के बीच स्थित ईस्लामिया करीमिया बालिका स्कुल के पिछे दोनो ओर बैक लाईन की सफाई करवाकर लाईन मे सौंदर्यिकरण का कार्य करवाया जाकर उक्त लाईन पर मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य मे उपस्थित नागरिको के साथ तिलगुड व पतंग का वितरण कर बैक लाईन मे क्रिकेट व गिल्ली दण्डा, सतोलिया आदि खेल नागरिको व बच्चो के साथ खेले जाकर बैक लाईन गार्डन का शुभारंभ दोपहर 3 बजे करेगें।