बिल्डिंग परमीशन को लेकर आर्किटेक्टो के साथ आयुक्त ने की चर्चा

देवास/ नगर निगम लोक निर्माण विभाग के द्वारा की गई कम्पाउंडिग के विषय मे आयुक्त विशालसिंह चौहान ने विभागीय अधिकारियो से चर्चा की साथ ही निगम द्वारा दी जा रही बिल्डींग परमीशनो को लेकर देवास के आर्किटेक्ट इंजिनियरो के साथ एक बैठक आहूत की जाकर चर्चा की। जिसमे अवैध से वैध की गई कालोनियो मे दी जाने वाली बिल्डींग परमीशनो मे आ रही समस्याओ को सुना तथा सुझाव भी लिये साथ ही आर्किटेक्ट इंजिनियरो को बताया की अवैध से वैध की गई कालोनियो मे नागरीक अपने आवास भवन को बनाने के लिए निगम से बिल्डींग परमीशन लेने मे जागरूक नही है उन्हें आ रही समस्याओ का निदान निगम द्वारा करते हुए बिल्डींग परमीशन लेने हेतु तथा प्रेरित करने हेतु भी कहा जिससे वे आप लोगो के माध्यम से या सीधे निगम मे दस्तावेज जमा कर अपने आवास निर्माण के लिए बिल्डींग परमीशन लें साथ ही अर्किटेक्टो को यह भी कहा कि बिल्डींग परमीशन के पूर्व विधिवत निगम से नामान्तरण एवं बिल्डींग परमीशन हो तत्पश्चात कार्य प्रारंभ करें। अर्किटेक्टो द्वारा आयुक्त को दिये सुझावो पर विचार कर कार्य सरल गति से हो, का आश्वासन दिया वहीं शहर मे वर्षो पुराने भवनो को तोडकर नये भवन बनाये जाने पर लग रही नजूल एनओसी पर भी चर्चा हुई जिसमे बिल्डींग परमीशन लेने पर नजूल एनओसी होना अनिवार्य बताया गया। इस पर आयुक्त ने कहा कि इस सुझाव पर नजूल एनओसी को लेकर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के संज्ञान मे लाकर क्या सुधार हो सकता है इस पर चर्चा की जावेगी। आयुक्त द्वारा अर्किटेक्टो को भवन निर्माण करते समय एमओएस का ध्यान रखने हेतु कहा जिससे नागरिको को भविष्य मे कोई समस्या न आवे।