बिलावली मंदिर परिसर में बैठक आहुत  महाशिवरात्रि पर्व पर की जाने वाली व्यवस्थाओं हेतु विधायक प्रतिनिधि ने ली बैठक

 
देवास/ आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बिलावली स्थित महांकाल मंदिर के परिसर में की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को लेकर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने देव स्थान प्रबंध समिति बिलावली के सचिव एस.डी.एम. प्रदीप सोनी, ट्राफिक डी.एस.पी. किरण शर्मा, वार्ड पार्षद  व एम.आई.सी. सदस्य जितेन्द्र मकवाना के साथ संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की जाकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये चर्चा की साथ ही परिसर में सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था,पीने के पानी की व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, बेरिकेट आदि व्यवस्थाओं को लेकर लोक निर्माण विभाग को बेरिकेट्स एवं मरम्मत कार्य, पार्किंग एवं ट्राफिक व्यवस्था पुलिस विभाग को तथा टेन्ट, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पीने के पानी आदि व्यवस्था के लिये निगम अधिकारियों को दिये निर्देश। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया, लोक निर्माण विभाग एस.डी.ओ. वीरेन्द्र सूर्यवंशी, इंजीनियर ए.के.गुप्ता  के साथ निगम उपयंत्री दिलीप मालवीय, जीवन रावत, गिरजेश शर्मा, मुन्नालाल जायसवाल, विपुल अग्रवाल एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।