बिन फ्री देवास शहर

 

देवास नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के फलस्वरूप शहर को बिन फ्री सिटी (कचरा पेटी मुक्त) बनाया जा चुका है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे देवास शहर को बिन फ्री सिटी बनाने के लिये जहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 32 कचरा पेटियों को हटाया गया। वही नागरिको को कचरा एकत्र करने के लिये कई सुविधाएं दी गई। जिससे की कचरे का सही तरीके से संग्रहण हो सके। निगम शहर के सभी रहवासी/व्यवसायिक क्षेत्रों से घर-घर कचरे का संग्रहण कर रहा है, तथा 85 सार्वजनिक/व्यवसायिक/धार्मिक स्थानों पर लिटरबिन लगाये गये है, ताकि राहगीरों द्वारा कचरा सड़को पर ना डालते हुये रखे गये लिटरबिनो में डालकर स्वच्छता मे सहभागी है। सड़को की सफाई से निकलने वाले कचरे को भी निगम सफाई मित्रो द्वारा बैग में एकत्र किया जा रहा है, तथा पृथक से वाहनो में संग्रहण करके सीधा ट्रेन्चिंग ग्राउण्ड पहुंचाया जा रहा है।