बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरो का बनाया गया ई चालान

देवास/कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु दिये गये निर्देश एवं नियमो का पालन नही होने से शहर मे बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरो एवं व्यवसाईको द्वारा नियमो का पालन नही करने पर नगर निगम के गठित दलो द्वारा निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत गठित दलो को गत दिवस दी गई ई चालान हेण्ड मशीन एवं रसीद बुक द्वारा कुल रू. 14250 की चालानी कार्यवाही की गई जिसमें मास्क नहीं लगाने वालों पर 13750 रू, 200 रू गंदगी करने तथा 300 रू सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की राशि शामिल है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने नागरिको से अपील की है कि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर ही अपने घरो से निकलें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।