बिना मास्क पहने निकलने, गंदगी करने पर सतत रूप से निगम द्वारा चालानी कार्यवाही

देवास/ कोविड-19 के संक्रमण से नागरिको के बचाव हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे बिना मास्क पहने शहर मे निकलने वाले राहगीरो पर सतत रूप से चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करने पर भी निगम की टीम द्वारा चालानी कार्यवाही सतत रूप से की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विगत 4 दिवस मे निगम की टीम द्वारा शहर के प्रमुख स्थानो पर बिना मास्क पहने निकलने वाले रहगीरो पर रूपये 14100 की चालानी कार्यवाही की गई। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करने, अनुपयोगी सामग्री जलाने पर रू. 5150 की चालानी कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की गई। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे बिना मास्क पहने शहर मे न निकले एवं कोविड के संक्रमण व चालानी कार्यवाही से बचें तथा सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी न करते हुये स्वच्छ व सुन्दर शहर बनाने मे सहयोग करें।