बिना मास्क निकलने वाले रहगीरो, गंदगी करने, सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने पर निरंतर चालानी कार्यवाही निगम द्वारा शहर मे दिन के साथ ही रात्रीकालीन सफाई कार्य

देवास/ कोविड-19 के संक्रमण से नागरिको के बचाव हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरो, सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने पर निगम की टीम द्वारा निरंतर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमे बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरो पर रू. 2400, सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करने पर रू. 800, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर रू. 500, अमानक पॉलिथीन पाई जाने पर रू. 200, सीएनडी वेस्ट पर रू. 600, सेनिग्रेशन पर रू. 300 की चालानी कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की गई। इसी प्रकार निगम द्वारा शहर मे साफ-सफाई के अन्तर्गत नालियो की सफाई व्यापक रूप से की जा रही है तथा मुख्य मार्गो, व्यवसाईक क्षेत्रो मे दिन के साथ ही रात्री मे भी निगम सफाई मित्रो द्वारा सफाई कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने शहर के नागरिको से अपील की है कि वे बिना मास्क पहने अपने घरो से न निकले अन्यथा आज मंगलवार से निगम की टीम द्वारा सख्ती से चालानी कार्यवाही की जावेगी।