बिना मास्क के राहगीरो पर निरंतर चालानी कार्यवाही, अमानक पॉलिथीन जप्ती की कार्यवाही भी निगम द्वारा की गई

देवास/ कोविड-19 के संक्रमण से शहरवासियो के बचाव हेतु शहर मे बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो पर चालानी कार्यवाही किये जाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा दिये जाने पर निगम की टीम द्वारा निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसमे बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो पर विगत दिनो 50 चालानी कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की गई। निगम की टीम द्वारा शहर मे अमानक पॉलिथीन जप्ती की कार्यवाही भी सतत रूप से की जा रही है। इसी प्रकार आयुक्त के निर्देश पर सफाई पखवाडे अन्तर्गत शहर मे सफाई अभियान निरंतर जारी है। जिसमे शहर के नालो, नालियो, चेम्बरो की व्यापक सफाई के साथ-साथ मार्गो पर झाडू लगाई जाकर सफाई मित्रो द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। आयुक्त ने शहर के नागरिको से अपील की है कि वे अपने घरो से निकलने वाले गीला, सुखा कचरा को अलग-अलग डस्टबीनो मे संग्रहित कर निगम की घरो घर आने वाली कचरा गाडीयो मे ही डाले तथा अपने घरो के आस-पास गंदगी न होने दें तथा बिना मास्क पहने अपने घरो से बाहर न निकले जिससे कोरोना संक्रमण एवं वर्षाकाल मे होने वाली मौसमी बीमारियो से बचा जा सके।