बारिश के पानी से जलजमाव वाले क्षेत्रो पर निगम करा रहा है पानी की निकासी

देवास/ शहर मे गत दिनो से हो रही बारिश के चलते कई स्थानो पर जल जमाव जैसी समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिसके चलते नगर निगम की टीम द्वारा 24 घण्टे कार्य कर पानी की निकासी की गई। साथ ही जिन क्षेत्रो मे जल जमाव हो रहा था वहॉ पर निगम की टीम ने पहुॅचकर कार्य किया। चंदाना रोड के नाले पर पानी अधिक आ जाने से आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम की टीम द्वारा परिक्षार्थियो को सुव्यवस्थित नाला पार कराया। इसके साथ ही शहर के कई क्षेत्रो मे जल जमाव होने पर पानी की निकासी जेसीबी मशीन के माध्यम से कराई गई। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 1 ब्राह्मण खेडा, वार्ड 42 हाउंसिंग बोर्ड, भक्ति ऐवेन्यु कालोनी के क्षेत्रो पर वर्षाकाल से होने वाले जल जमाव के क्षेत्रो को जेसीबी मशीन से पानी की निकासी करवाई गई।