बागली उपचुनाव को लेकर बैठक
देवास। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रं. 28 खंडवा अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रं. 174-बागली के उपचुनाव 2021 को लेकर नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के द्वारा संबंधित विभाग प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम. प्रदीप सोनी भी उपस्थित रहे। उपचुनाव अंतर्गत आयुक्त विशालसिंह चौहान को निर्वाचन व्यवस्था के दृष्टिगत सामग्री वितरण एवं प्राप्ती व्यवस्था को लेकर नोडल अधिकारी तथा प्रदीप कुमार सोनी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग देवास को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोजित बैठक में निर्वाचन सामग्री वितरण तथा सामग्री प्राप्ती एवं कार्यस्थल को लेकर की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं के संबंध में सभी संबंधित विभाग प्रमुखों से चर्चा की जिसमें टेंट व्यवस्था व सामग्री वितरण काउंटर सामग्री प्राप्ती काउंटर हेतु काउंटर निर्माण तथा बैठक व्यवस्था एवं कम्यूनिकेशन, पेयजल आदी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी के संबंध में तथा मतदान दल को रवाना किये जाने की वाहन व्यवस्था हेतु विस्तृत जानकारी ली जाकर किये जाने वाली सभी समुचित व्यवस्था के दिशा निर्देश दिये। एसडीएम. प्रदीप सोनी ने काउंटर निर्धारित तथा सामग्री वितरण को लेकर व्यवस्था का मेप तत्काल तैयार किये जाने हेतु निर्वाचन प्रभारी लिपिक को निर्देश दिये।